भारी संख्या में रिटायर्ड पुलिस पेंशनर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
पुलिस पेंशनरों की समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु दिये गये दिशा-निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस आयुक्त, प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा सोमवार को पुलिस लाइन्स में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के मध्य गोष्ठी आहूत की गयी। उक्त गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय मौजूद रहीं। पेंशनरो की समस्याओं के निस्तारण हेतु पेंशनर्स सेल के लिपिक व कर्मचारी मौजूद रहे।भारी संख्या में पुलिस परिवार के रिटायर्ड पेंशनरों द्वारा प्रतिभाग कर पेंशन सम्बन्धी तथा व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत कराया गया। पेंशनरों द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओं को प्राथमिकता पूर्वक लेते हुये पुलिस आयुक्त द्वारा सम्बन्धित लिपिकों/कर्मचारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पेंशनरों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु थाना स्तर पर मासिक व त्रैमासिक बैठकों का आयोजन किया जायेगा। पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि रिटायर्ड पुलिस पेंशनर्स के पास सेवाकाल का एक लम्बा अनुभव होता है जिसे साझा कर वह पुलिस व जनता के प्रति काफी मददगार साबित हो सकते है। पुलिस पेंशनर्स जिस क्षेत्र में निवास करते हैं वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति के सम्बन्ध में समय-समय पर अपने सुझाव पुलिस को देकर कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने में अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर पूर्व आईजी प्रयागराज के पी सिंह भी मौजूद रहे।