Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: 20 सितंबर से छह माह के लिए बंद होगा झूंसी का रेल अंडरपास

SV News

बदले मार्ग से होगा वाहनों का आवागम

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला-2025 में श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ दो देखते हुए मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं समुचित सुविधा प्रदान करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल ने नए अंडरपास के चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य 20 सितंबर से अगले छह माह तक किया जाना है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार का कहना है झूंसी-दारागंज एवं झूंसी-रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे पुल सं 110 (पुराना जीटी रोड एवं न्यू जीटी रोड के मध्य) और रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित समपार संख्या 66 सी (कनिहार रोड) अंडरपास का कार्य 20 सितंबर से छह माह के लिए प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्य के आरंभ होने के कारण आवागमन के मार्ग को मजबूत बैरिकेडिंग लगाकर सड़क यातायात पुर्णतः बंद किया जाएगा।
इस अवधि में वे रेलवे पुल संख्या-110 (ओल्ड जीटी रोड एवं न्यू जीटी रोड के मध्य) रेलवे लाइन के उत्तरी छोर पर निवास करने वाले लोग केवटाना क्रासिंग, शंकराचार्य मार्ग से गंगा बैंक रोड से टीकरमाफ़ी तथा ओल्ड जीटी रोड से कटका तिराहा के मार्ग का उपयोग करें। रेलवे समपार संख्या 66 सी (कनिहार रोड) रेलवे लाइन के गायित्री नगर साइड के रहने वाले लोग दिलदार नगर तिराहे से सराय इनायत, लीलापुर रोड छतनाग रोड का प्रयोग कर आवागमन करें। रेल परिवहन एवं सड़क यातायात की संरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य किया जाना अतिआवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad