प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को होटल मिलन प्रयागराज में विद्युत सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें विद्युत सुरक्षा विभाग और अग्निशमन विभाग की तरफ से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक हेमंत शर्मा द्वारा किया गया। कार्यशाला में विद्युत सुरक्षा उपनिदेशक प्रयागराज डॉक्टर अवधेश कुमार साहनी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में डॉ राजीव कुमार पांडेय की उपस्थिति रही। सहायक निदेशक हेमंत शर्मा द्वारा होटल एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन करने का सुझाव दिया है। हेमंत शर्मा ने विद्युतीय कार्य मान्यता प्राप्त लाइसेंस धारी ठेकेदार द्वारा ही कराए जाएं का सुझाव दिया एवं उन्होंने होटल एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा नियतकालिक निरीक्षण हर तीन वर्ष पर अवश्य करा लिये जाने पर जोर दिया जिससे किसी गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके।
इसके पश्चात अग्नि सुरक्षा -जीवन रक्षा पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पांडेय द्वारा सुरक्षा के बारे में उपाय बताए गए। संस्था में अग्नि सुरक्षा उपकरण एनबीसी -2016 के मानक के अनुरुप लगाए और कार्य शील रखने हेतु फायर आपरेटर रखे, संस्था में दो स्टैरकेश (निकास मार्ग) रखें, निकास मार्ग बाधित कभी ना रखें, फायर स्टेशन पर सभी स्थान अपने कर्मचारियों के अग्नि सुरक्षा हेतु ट्रेनिंग कराएं। फायर स्टेशन प्रभारी राजेश चौरसिया द्वारा अग्निशमन उपकरण चलाने और गैस सिलिंडर की आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्य शाला में होटल एसोसिएशन की ओर से इंद्रपीत सिंह निक्की, महानगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, महिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिता टंडन, प्रिज्म रोज संस्थान के फरहान, और होटल व्यवसाई, चिकित्सक, प्रबंधक विद्यालय, अन्य व्यापारी बंधु की उपस्थिति रही।