पुलिस ने सभी को दबोचा, बंगाल से तस्करों का निकला कनेक्शन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से प्रतिबंधित प्रजाति के 500 तोते बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोग मस्तान मार्केट करेली से प्रतिबंधित प्रजाति के तोतों को खरीद कर तस्करी के लिए बिहार समेत अन्य राज्यों में ले जा रहे थे। उनके पास से अर्टिगा कार भी बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में इंजमाम, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद वसीम शामिल हैं। तीनों आसनसोल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।