छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है। मंच पर सिंहदेव ने कहा कि मेरा स्वयं का अनुभव बताता है कि विकास कार्यों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया। हमने जो मांगा वह दिया गया..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है। 14 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में दौरा हुआ। इस बीच पीएम ने विभिन्न रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। रेल परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूब प्रशंसा की।
केंद्र से जो मांगा वो मिलार: सिंहदेव
मंच पर सिंहदेव ने कहा कि मेरा स्वयं का अनुभव बताता है कि विकास कार्यों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के जो सहायता मांगी वो सब हमें प्रदान करवाई गई। इसे लेकर केंद्र सरकार ने कभी भी मना नहीं किया। हमने जो मांगा वह दिया गया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भरोसा है कि आगे भी केंद्र सरकार से प्रदेश के विकास कार्य के लिए हमें सहायता मिलती रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में हम सभी भागीदारी से मिलकर काम करेंगे। इसी के साथ सिंहदेव के संबोधन से प्रफुल्लित होकर प्रधानमंत्री ने तालियों से उनके वक्तव्य का स्वागत किया।
बता दें, रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को लगभग 6400 करोड़ रुपए की सौगात सौंपी। इस बीच कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धन्यवाद स्वरूप वक्तव्य में इन बातों का शुमार किया।