Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिर्जापुर में 35 लाख रुपए की हुई थी लूट, वारदात ऐसी कि जैसे लिखी गई हो फिल्मी स्क्रिप्ट

SV News

ताबड़तोड़ गोली मारते हुए जा रहे थे बदमाश

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 35 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात हुई है। कंपनी के दो कैशियर समेत तीन अन्य को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। 
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पुलिस चौकी डंकीनगंज से होकर भागे। दो बाइक सवार बदमाश एक्सिस बैंक के पास गार्ड को गोली मारकर बक्सा और बैग लेकर चिनियहवा इनारा जोजो मार्ग की ओर से होकर आगे जगनसाव की गली में मुड़कर डंकीनगंज पुलिस चौकी से आगे तेलियागंज, रतनगंज संगमोहाल ओवरब्रिज होते हुए हाईवे पकड़कर पड़री की ओर भाग गए। 
आगे पड़री में झिंगुरा स्टेशन के पास खेत में एक बक्सा मिला। लोगों के मुताबिक, बदमाश वहां बक्सा फेंक रहे थे। विरोध करने पर पिस्टल सटा दिया। सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक बक्सा मिला है। जांच की जा रही है कि बक्सा कैश वैन का है या कोई और है।
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस नगर के सीसी टीवी फुटेज को खंगाल रही है। एक्सिस बैंक, उसके सामने, आस-पास कई कैमरे लगे है। पुलिस हर कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, जिससे बाइक और बदमाशों के बारे में सुराग मिल सके। कैश वैन में भी आगे और पीछे कैमरा लगा रहता है। उसमें भी सारी रिकार्डिंग होगी। 
जिस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, उसे देखकर यही लग रहा है कि जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। बदमाश फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोली मारते हुए जा रहे हैं। चार बदमाश दो गाड़ी से आए। एक गाड़ी काले रंग की अपाचे और दूसरी लाल रंग की बुलेट है। दोनों गाड़ी आगे सिटी कार्ट के सामने खड़ी थी। उस पर एक-एक बदमाश तैयार थे। 
तीसरा बदमाश बैंक के सामने सड़क की दूसरी ओर पटरी पर हेलमेट लगाए टहल रहा था। जैसे ही वैन से कैशियर कैश का बाक्स निकालने लगा चौथा बदमाश, जो सफेद रंग के कपड़ा पहने था, उसने गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद सड़क पर टहल रहे बदमाश ने दूसरे कैशियर को गोली मारी। इसके बाद एक बाक्स और दूसरा बैग लेकर भागा। 
बाक्स वाला बदमाश अपाचे और बैग वाला बुलेट पर बैठा। इस दौरान बाइक चला रहे बदमाश हाथ में असलहा लिए थे। गाड़ी चलाते हुए फायरिंग कर रहे थे। इससे लगता है कि बदमाशों ने पहले से रेकी की होगी। घटना को कैसे अंजाम देना है, इसकी पूरी साजिश रची थी। चर्चा यह भी है कि स्थानीय लोगों की मिलीभगत है। सभी के पास असलहे थे। बदमाशों ने पिस्टल और रिवाल्वर का घटना में प्रयोग किया।
चर्चा हो रही है कि आखिर बदमाश किस गिरोह के हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जैसे प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गों ने राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या की थी, उसी तरह यह घटना हुई। इससे लग रहा है कि बदमाश किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।
घटना से एक घंटे पहले एक्सिस बैंक में 37 लाख रुपये जमा किए गए थे। रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड के कैशियर पवन यादव ने बताया कि घटना के समय वैन की तीसरी डिलीवरी थी। बताया कि सुबह 11 बजे तेलियागंज स्थित त्रिवेणी लाज में स्थित बंधन बैंक के 55 लाख रुपये बैंक आफ बड़ौदा में जमा कराया गया।
इसमें वही टीम रही, जो बदमाशों का शिकार हुई। दोपहर 12 बजे वैन से दूसरी टीम के साथ रामबाग एलआईसी के 37 लाख रुपये एक्सिस बैंक में जमा कराए। इसके बाद सुबह वाली टीम पौने 12 बजे इमरती रोड स्थित एलआईसी विंध्याचल शाखा के 35 लाख रुपये लेकर एक्सिस बैंक में जमा करने जा रही थी। बैग में 30 लाख और बाकी बक्से में था।
लूट की घटना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो काफी देर तक खोखे बटोरती रही। आसपास के क्षेत्र में पुलिस को घंटे भर में छह से सात खोखे मिले। कई खोखे के बारे में लोगों ने पुलिस को बताया।
वारदात के बाद परिक्षेत्र और जोन की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ एएससी, सभी सीओ व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में बार्डर को सील कर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच और स्वाट की टीम सीसी टीवी फुटेज खंगालकर छानबीन करने के साथ बदमाशों की टोह लेने के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है।
संगमोहाल ओवरब्रिज के बाद झिंगुरा हवाई पट्टी पर बक्से को खेत में फेंक कर बदमाश भागे हैं। इससे लग रहा है कि बदमाश देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव से होते आगे बढ़े हैं। अगर सीमा पार नहीं किए हैं तो क्षेत्र में ही कहीं पनाह ली है।
कैश वैन का चालक पिंटू यादव पुरजागिर का निवासी है। घटना के बाद वह मौके से भाग गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि चालक पुलिस की निगरानी में है। उससे पूछताछ की जा रही है।
चील्ह निवासी जय सिंह दो वर्ष से वैन में गार्ड के पद पर थे। उनको दो पुत्री है। वह माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी हत्या से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी होते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। वैन में सवार अन्य रजनीश और अखिलेश भी दो वर्ष पहले वैन में नौकरी शुरू की थी। गोली लगने से घायल रजनीश के पिता सुरेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि एक बजे के करीब उनके पुत्र ने फोन कर बताया कि उसे गोली लगी है। बदमाश कैश बाक्स लूट ले गए हैं। 
गोली लगने से मृत गार्ड जय सिंह के शरीर में कई जगह निशान मिले। डाक्टरों ने बताया कि उनको छह गोलियां लगी हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि कितनी गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि सीने, हाथ और पैर में गोली लगी थी। घायल रजनीश को कमर के नीचे दो गोली के निशान थे। एक्सरे कराने के बाद गोली नहीं मिली। संभावना है कि गोली निकल गई या छर्रा लगा है। घायल अखिलेश के कमर में एक गोली फंसी मिली, जो एक्सरे में आया है।
 
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

मिर्जापुर। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मिर्जापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या कर लूट की गई। घटना से उत्तर प्रदेश भयभीत है। घायलों का अच्छे से इलाज किया जाए। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। कहा कि इस समय घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटो, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय नहीं है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने दिनदहाड़े लूट पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने घटना में शामिल आरोपियां की गिरफ्तारी की मांग की। कहा, घायलों को आर्थिक मदद दी जाए। गार्ड के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad