भोपाल। उप राष्ट्रपति जयदीप धनखड़ शुक्रवार राजधानी आ रहे हैं। उनके आगमन पर सुबह 9.45 से दोपहर डेढ़ बजे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वह परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
सुबह 9.45 से दोपहर डेढ़ बजे तक ऐसी रहेगी व्यवस्था-उपराष्ट्रपति के स्टेट हैंगर से माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक आवागमन के दौरान यात्री बसों का शहर के भीतर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान इंदौर, उज्जैन, राजगढ़-ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त होंगी। नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास, गांधी नगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज से जेपी नगर तिराहा होकर नादरा बस स्टैंड पहुंचेंगी।
वाहरी वाहनों के लिए निर्दश
सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश गांधी नगर तिराहा से लालघाटी, वीआइपी रोड, रेतघाट, रोशनपुरा चौराहा, पोलीटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर तिराहा, गोरा गांव रोड, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम के पश्चात उपराष्ट्रपति के स्टेट हैंगर जाने के दौरान माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय मार्ग, गोरेगांव, सूरज नगर तिराहा, भदभदा रोड, भारत माता चौराहा, पोलीटेक्निक, किलोल पार्क, रेतघाट, वीआइपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहे तक यातायात का दबाव ज्यादा रहेगा।
यह होंगे वैकल्पिक मार्ग
प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा, गांधी नगर तिराहे की तरफ आवागमन किया जा सकेगा। - रोशनपुरा चौराहे से कंट्रोल रूम, लिली टाकीज, काली मंदिर, मोती मस्जिद, रायल मार्केट, भारत टाकीज, हमीदिया रोड की तरफ आवागमन जारी रहेगा। - बैरागढ़ एवं राजगढ़ रोड की तरफ जाने वाले वाहन भी बाहरी मार्ग का उपयोग करेंगे। - राजाभोज विमानतल की तरफ जाने वाले वाहन रोशनपुरा से भारत टाकीज, रेलवे स्टेशन हमीदिया रोड, करोंद चौराहा, गांधी नगर होकर जाएंगे। - प्रभात चौराहा से जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग से करोंद चौराहा गांधी नगर से एयरपोर्ट जाया जा सकेगा।
एमसीयू के 21 विद्यार्थियों को देंगे उपाधि
बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के नए परिसर में पहली बार दीक्षा समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसमें जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे।
समारोह को लेकर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को विवि परिसर पहुंचकर समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान समारोह की रिहर्सल भी करवाई गई। विवि परिसर में उपराष्ट्रपति एक घंटा 40 मिनट तक रुकेंगे।
इस दौरान वे पौधारोपण भी करेंगे। साथ ही वे नवीन परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। परिसर को सजा-धजाकर तैयार कर दिया गया है। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति 21 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगे, जिनमें 18 पीएचडी स्कालर हैं और तीन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान दिए जाएंगे। समारोह में स्नातकोत्तर व पीएचडी के 443 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।