प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा बुधवार को हत्या के मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड, लाठी व कुल्हाड़ी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त शिवनाथ उर्फ विश्वनाथ पुत्र झारी निवासी ग्राम भुषण्ड थाना उतरांव को थाना क्षेत्रान्तर्गत मुगरसन पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लाठी, एक लोहे की रॉड व एक कुल्हाड़ी अभियुक्त के घर (ग्राम भुषण्ड) से बरामद किया गया। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।