मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। शनिवार सप्तमी पर करछना विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद कुमार पाण्डेय उर्फ कलेक्टर पाण्डेय के पिता रामस्वरूप उर्फ बबऊ पाण्डेय की 15वीं पुण्यतिथि मेजारोड में धूमधाम से मनाई गई। पूर्व विधायक आनंद कुमार पाण्डेय उर्फ कलेक्टर पाण्डेय ने अपने पिताश्री बबऊ पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर पाण्डेय ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय बबऊ पाण्डेय ने जब मेजा क्षेत्र में राजनीति शुरू की थी तो उस समय क्षेत्र में स्थानीय नेतृत्व का अभाव था, जिसके चलते क्षेत्र का समुचित विकास और क्षेत्रीय लोगों को तरह-तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता था। आगे कहा कि उनके पिता इस क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करते रहे हैं।
इसीलिए मेजा की जनता ने उन्हें पांच बार उरुवा का ब्लाक प्रमुख चुना और अपना आशीर्वाद दिया।
श्रद्धांजलि देने के दौरान भाजपा के जिला मंत्री कृष्णदास गुप्ता उर्फ नाथू गुप्ता, डाक्टर दुबे, रामबाबू मिश्रा, बुलबुल पाण्डेय,
नचक कोल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रह कर श्रद्धां सुमन अर्पित किया।