प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सोमवार को मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज, सोरांव प्रयागराज में 3,357 करोड़ लागत की 424 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास किया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को डेमो चेक, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को चाभी का वितरण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज भारतीय छः माह की बेटी कृति का अन्नप्राशन भी कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रयागराज में मां गंगा मां यमुना व मां सरस्वती संगम करके इस देवनगरी को पवित्र बनाती है, उसी प्रकार हमारी भारत की सनातन हिंदू संस्कृति है, जिसमें अनेक जातियां एकजुट होकर परम्परा व संस्कृति को मजबूत बनाने का काम करती है।
वरिष्ट भाजपा नेता, समाजसेवी एवं सेंट्रल एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, भारत के चेयरमैन डॉ. संगम मिश्र द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग महासम्मेलन में यमुनापार से छः वाहन (बस) एवं चार कार अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को भरकर रैली स्थल पर भिजवाया। सभी के नाश्ते एवं जलपान का भी प्रबंध किया।
इस अवसर पर सेंट्रल एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, भारत के डायरेक्टर एस. के. त्रिपाठी, वरिष्ट अधिवक्ता शंकर देव त्रिपाठी, दिव्यांशु वर्मा, दिलीप शुक्ल, बल्लू सोनकर, अमरेश मिश्र आदि बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।