मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस ने चोरी के दो टुल्लू के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि सोमवार को थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में दरोगा वीरेन्द्र सिंह यादव ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ चोरी के मुकदमे में वांछित उमेश गौर पुत्र रामजी गौर व अभिषेक पाल पुत्र श्यामधर पाल निवासीगण सिरयारी थाना कोरांव को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को नवोदय विद्यालय के पास बसहरा पहाड़ी से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से चोरी के दो टुल्लू पम्प बरामद किए गए।