मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के जमुआ गांव में स्थित पूजा हास्पिटल में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जाएगा। उक्त कैंप युनाइटेड मेडिसिटी की तरफ से आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक निःशुल्क चेकअप किया जाएगा। पूजा हास्पिटल के निदेशक डॉ सत्यम सिंह ने बताया कि युनाइटेड मेडिसिटी की तरफ से 17 अक्टूबर को निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है।
इसके पहले भी पूजा हास्पिटल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच की गई थी। किसी को दवा तो किसी को चश्मा दिया गया था और दर्जनों मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था।