मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
आदर्श युवा रामलीला समिति गड़ेवरा द्वारा संचालित रामलीला का मंचन 2 नवम्बर से शुभारंभ होगा।उक्त आशय की जानकारी ग्राम प्रधान अनिल शुक्ला ने देते हुए बताया कि
धर्म, सत्य, पुण्य, आचार, विचार, सदाचार,नीति, नैतिकता, संस्कृति, सभ्यता, परम्परा और रीति रिवाज़ की आध्यात्मिक ब्यवस्था को लिए हुए ग्राम गड़ेवरा का ऐतिहासिक रामलीला शिक्षित और प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समिति लगातार 30वर्षो से आने वाली पीढ़ियों को धार्मिक एवं अध्यात्मिक ब्यवस्था देता आ रहा है। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओ की एक बैठक पंचायत सचिवालय में हुई, जिसमें भगवान श्री राम के चरित्र और आदर्श की लीला के बेहतर मंचन के लिए मंथन किया गया