मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में छात्रों एवं स्टाफ द्वारा उनके महान कार्यों को याद करके मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत इन महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के द्वारा किया गया। उपप्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ने इन महापुरुषों के जीवन के महान प्रसंग को याद करते हुए छात्रों से उनके चरित्र से प्रेरणा लेकर सच्चाई ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा पर चलने का मंत्र दिया। शिक्षक अजय तिवारी ने महात्मा गांधी के निर्भीकता और सत्याग्रह पर प्रकाश डाला। डॉ अरविंद चौधरी के अनुसार महात्मा गांधी के एकादश व्रत हम सब के जीवन में एक प्रेरणा स्रोत की भांति काम करता है।
कार्यक्रम का संचालन छात्र ऋषभ पटेल ने किया। अंत में अरविंद जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर नितिन कुमार,अमित, अभिषेक सिंह, डॉ रजनीश परिहर, श्रीमती बिंदु यादव, श्रीमती कामिनी, श्रीमती मोनिका सुश्री पूर्णिमा कुशवाहा, श्रीमती सीमा और शोभित सिंह आदि मौजूद रहे।