Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पितृ पूर्वजों के आत्मा को मोक्ष प्राप्ति हेतु गरीबों को दी सहायक सामग्री

 

Svnews

प्रयागराज।(राजेश सिंह)

मंगलवार को श्रीमनकामेश्वर मंदिर व बड़े हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में जय माधव सेवा संस्थान के माध्यम से पितृपक्ष के पावन अवसर पर बुजुर्ग, वृद्धजनों को भोजन, प्रसाद, वस्त्र, फल, बर्तन का दान किया गया जिसमें असहाय गरीब वंचितों को सहायतार्थ सामग्री का वितरण भी किया गया।  जय माधव सेवा संस्थान के संस्थापक अनंत पांडेय उर्फ डंपी भैया ने बताया की सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के पितृ पूर्वजों के आत्मा को मोक्ष प्राप्ति हेतु गरीब, असहाय, वंचित और बेसहारा लोगों को वस्त्र, बर्तन, फल, अन्न व सभी सामग्री प्रदान की गई।

Svnews

इस अवसर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर महंत ब्रह्मचारी श्रीधरानंद महाराज, ब्रह्मचारी विधायनंद जी महाराज,अन्तर्राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि श्री पंचदशनाम  जूना अखाड़ा आदित्य जी महाराज, ब्रह्मचारी श्री रामदास जी महाराज, आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल गुरु जी और संस्था के हनुमान शंशाक पाठक माठा,दीपक शर्मा,सौरभ तिवारी,एडवोकेट विजय शुक्ला,मनीष पांडेय, गोपाल जी पाठक,पिंटू शुक्ला,अमन केसरवानी, नीरज,आशीष केसरवानी,लालू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad