ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाए गये कैमरों की सहायता से मिली पुलिस को सफलता
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बहरिया थाना की पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से चोरी की कार व तमंचा बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जय सिंह यादव पुत्र रामराज यादव निवासी खाँखापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास एक अर्टिगा कार थी, जिसे वह बुकिंग पर चलाते था। 26 सितंबर को वाहन स्वामी जय सिंह यादव उपरोक्त को मोबाइल फोन के माध्यम से फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने हेतु एक बुकिंग प्राप्त हुई, जिसके पश्चात वाहन स्वामी जय सिंह उपरोक्त द्वारा बुकिंग के तीन लोगों को लेकर थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत मुबारकपुर पहुँचे थे, कि तभी कार में सवार उन्हीं लोगों द्वारा तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये उनसे कार की लूट की गई थी। जिसके सम्बंध में जय सिंह यादव द्वारा थाना बहरिया पर दी गयी सूचना के आधार पर थाना बहरिया पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गंगानगर द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसके क्रम में विवेचना के दौरान थानाध्यक्ष बहरिया योगेन्द्र कुमार पटेल, दरोगा गौरव सिंह, दरोगा दिनेश सिंह प्रभारी एसओजी गंगानगर, दरोगा सुखचैन तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल गंगानगर के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाए गये कैमरों के कारण उक्त लूट की घटना से सम्बंधित विभिन्न लाभप्रद जानकारियाँ प्राप्त हुई, जिसकी सहायता से मंगलवार 10 अक्टूबर को थाना बहरिया व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बंधित वांछित अभियुक्त जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी खमपुर दुबे पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 25 वर्ष को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत सिकन्दरा स्थित ईएसएसएआर पेट्रोल पम्प के पास से लूटी गयी अर्टिगा कार, अवैध देशी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अलग-अलग जनपद में कई अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित अन्य दो वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है, यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बहरिया पर अभियुक्त आशीष यादव उपरोक्त के विरूद्ध आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार कार लूटेरा अपने आप को जिला पंचायत सदस्य बताया।