![]() |
Jaijit Kaur Mishra SDM |
रवि प्रकाश सिंह बने मेजा के नए तहसीलदार
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को मेजा तहसील में जयजीत कौर मिश्रा ने बतौर उपजिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले तैनात रहे अमित कुमार गुप्ता का स्थानान्तण वाराणसी हो जाने के बाद प्रयागराज में एसीएम प्रथम के पद पर रहीं जयजीत कौर मिश्रा ने एसडीएम मेजा का पदभार ग्रहण किया।
तहसील कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि फरियादियों को समय पर न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वर्ष 2016 में एसडीएम पद पर नियुक्त हुईं जयजीत कौर को पहली तैनाती लखनऊ में मिली, इसके बाद अयोध्या फिर प्रयागराज में तैनाती हुई। उधर तहसीलदार मेजा पद पर रवि प्रकाश सिंह ने पद भार ग्रहण कर लिया। मेजा में तैनात रही नीलम उपाध्याय का प्रमोशन एसडीएम के पद पर हो गया है।