Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा ऊर्जा निगम मे लौह-पुरुष की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन का आयोजन किया

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर खेल परिषद एवं मानव संसाधन विभाग के सौजन्य  से मेजा ऊर्जा निगम के परिसर में 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन का आयोजन किया गया।

"लौह पुरुष" के रूप में लोकप्रिय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को हमारे राष्ट्र के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

एमयूएनपीएल कर्मचारियों एवं उनके परिवार, सीआईएसएफ कर्मियों के साथ-साथ परिसर मे उपस्थित अन्य कर्मचारियों की अभिन्न भागीदारी देखी गयी। 

सभी प्रतिभागियों ने 3 किमी की मैराथन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

दिन की शुरुआत जीएम (ओएंडएम)  सरित माहेश्वरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता-प्रतिज्ञा, अखंडता-प्रतिज्ञा और खादी- प्रतिज्ञा लेकर हुई।

 तत्पश्चात 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन की शुरुआत  सरित महेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर की। 

जीएम (ओ एंड एम)  सरित महेश्वरी और अपराजिता महिला समाज की उपाध्यक्षा

श्रीमती राखी महेश्वरी ने कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरष्कृत कर  सम्मानित किया। 

पुरुष वर्ग में ऑपरेशन विभाग से जे दिनेश ने पहला स्थान हासिल किया,  अमित कुमार दूसरे स्थान पर रहे और मानव संसाधन विभाग के  सुधीर मुदाही ने तीसरा स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रीमती आरती निगम रहीं, दूसरे स्थान पर सुश्री प्रतिज्ञा यादव और तीसरे स्थान पर श्रीमती विजया सिंह रहीं।

इसी क्रम में बाल-श्रेणी के तहत अचिंत्य कृष्ण दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर दैविक नायडू और तीसरे स्थान पर उत्सव भारद्वाज रहे।

वहीं सीआईएसएफ ने सबसे अधिक पदकों के साथ मैराथन में अपना परचम लहराया, जिसमें  विकास सिंह,  जगदीप सिंह और केएस राव शीर्ष पर रहे।

सरित माहेश्वरी ने खेल परिषद और मानव संसाधन विभाग दोनों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग को अपनाकर देश की अखंडता एवं एकता को बनाए रखने के लिए हमेशा अनेकों प्रयत्न करने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad