प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना से गांव में खलबली मच गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहा से उन्हें एसआरएन रेफर कर दिया गया। पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को सरखेलपुर गांव में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से गोली चलाने से मोहम्मद निसार अहमद (58) फिरोज अहमद (28) पु्त्र निसार अहमद और शहंशाह पुत्र मोहम्मद अयूब घायल हो गए। तीनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक देख इन्हें एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। निसार अहमद के पेट में गोली लगी है।