मौत के ट्रैक पर सरपट दौड़ती जिंदगी, जिम्मेदार बेखबर
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/राजेश गौड़)। रेलवे विभाग अब आम लोगों की जिंदगी के प्रति इतना निरंकुश हो गया है कि यह लिखने में कत्तई भी गुरेज नहीं किया जा सकता की मौत की पटरी पर सरपट दौड़ती जिंदगी।
देखा जाए तो रेल विभाग के आलाधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन ट्रेन हादसों में इजाफा हो रहा है। बावजूद उसके भी विभाग नजर अंदाज कर रहा है। अगर रेलवे विभाग ऐसे ही नजर अंदाज करता रहा तो यहां भी हादसे से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।
पूरा मामला है दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मेजारोड रेलवे स्टेशन के आसपास विभागीय लापरवाही के चलते हादसे का भय बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार बेखबर है।
बता दे कि दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मेजारोड रेलवे स्टेशन के पूर्व और पश्चिम दिशा में रेलवे ट्रैक को लॉक करने वाली चाबी (जलेवी) ट्रैक के अगल-बगल बिखरी पड़ी हुई है। लेकिन विभागीय अमले से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं ले रहे जो खुलेआम हादसे को दावत दे रहा।
देखा जाए तो आए दिन रेल हादसों में इजाफा हो रहा लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन नहीं कर रहे। जो हादसे का कारण बनता जा रहा। मेजारोड रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक पर निकली चाबियां हादसे के इंतजार पर मोहर लगा रही। समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हादसे से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। देखा जाए तो पूर्व में रेलवे ट्रैक पर कीमैन चलते रहते थे जिनकी जिम्मेदारी थी कि वह रेलपटरियों से निकली चाबियों को दुरुस्त करते थे लेकिन आज वही की मैन नदारत है।