प्रयागराज (राजेश सिंह)। अनाधिकार कराए जा रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव को रोकने तथा संभावित शांति व्यवस्था की समस्या के संबंध में थाना घूरपुर में पत्र दिया गया है। चुनाव में बवाल की आशंका जताई जा रही है।
अरविंद कुमार मिश्र मांडलिक संघ मंत्री प्रयागराज मंडल ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी को प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) ने अपने पत्रांक UPPSS/AIPTF/906-1/23 दिनांक 09.02.2023 (संलग्नक 1) के द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों में निर्वाचन कराने हेतु तथा जिलामंत्री को सहयोग करने हेतु निर्देशित किया है। परंतु प्रांतीय अध्यक्ष के उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए जिला मंत्री प्रयागराज ने बिना मुझे सूचित किए अथवा सहमति के अपने पत्रांक: 19-22 2023-24 दिनांक 27.10.2023 द्वारा अनाधिकार एवं प्रक्रिया पूर्ण किए बिना विकासखंड जसरा का चुनाव 31.10.2023 को कराने हेतु ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री जसरा को निर्देशित किया है।(संलग्नक 2) उपरोक्त परिस्थिति में प्रांतीय अध्यक्ष जी ने अपने पत्रांक UPPSS /AIPTF 3401- / दिनांक 29.10.2023 (संलग्नक 3) के द्वारा जनपदीय पदाधिकारियों में आपसी तालमेल न होने के कारण जनपद प्रयागराज में यथा स्थिति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया है, परंतु मेरे लिखित एवं मौखिक निवेदन के बावजूद जिला मंत्री डा0 प्रशांत कुमार ओझा जोर जबरदस्ती तथा कुछ लोगो को गुमराह कर एवं उकसा कर चुनावी प्रक्रिया पूर्ण कराना चाहते हैं। जिसके कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की पूरी आशंका है।
वहीं उन्होंने कहा कि उक्त परिस्थिति के मद्देनजर ब्लॉक संसाधन केंद्र जसरा प्रयागराज में दिनांक 31.10.2023 समय 11:00 बजे पूर्वान्ह से होने जा रहे उक्त अनधिकृत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जसरा के चुनाव को रोकने/रुकवाने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।