मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा के कार्यालय का कायाकल्प होना शुरू हो गया है। ब्लॉक प्रमुख उरुवा आरती गौतम के प्रयासों के बाद विकास खंड कार्यालय में लाखों रुपये भवन के कायाकल्प पर खर्च किए जा रहे हैं। खंड विकास भवन के कार्यालय का भी कायाकल्प हो रहा है। कार्यालय की दीवारों व छत पर दरारें आ गई थी। करीब माह भर पहले बारिश के समय खंड विकास अधिकारी कार्यालय के छत का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया था और एडीओ का भी कार्यालय छत गिर गया था। जिसमें दोनों अधिकारी बाल-बाल बच गए थे। उसी को ध्यान में रखते हुए ब्लाक प्रमुख आरती गौतम द्वारा अक्टूबर महीने में कायाकल्प का कार्य शुरू करा दिया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम ने बताया कि ज़मीनी हिस्से को थोड़ा ऊपर किया जाएगा। सभी दीवारों व छत का कायाकल्प किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, जेई एमआई आदि का स्थान कार्यालय एक जगह किया जाएगा जिससे कि असुविधा न हो। खंड विकास अधिकारी दिनेश पटेल ने कहा कि कार्यालयों का कायाकल्प जरुरी था। छतें व दीवारें दरक गई थी।