- मेजा ब्लॉक में "मेरी माटी मेरा देश"अभियान के तहत अमृत कलश संग्रहण कार्यक्रम आयोजित
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश में मिट्टी संग्रहण का कार्यक्रम विकास खंड मेजा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख गायत्री मिश्रा और उनके प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र रहे।कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ला ने किया।मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने देश की आजादी में अपने प्राणों की बाजी लगाकर शहीद हुए वीरों को याद करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सेना और सैनिकों के सम्मान में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया और कहा कि बलिदानियों के परिवारों का त्याग भी सर्वोच्च है। भाजपा हमेशा सैनिकों सम्मान में न्योछावर रहती है।इस कार्यक्रम से देश के नागरिकों को उनके प्रति सम्मान की भावना जागृत होगी।इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।पास स्थित श्रीमती राजवंती देवी बालिका इंटर कालेज की 12 वीं की छात्राओं लता शुक्ला,आरती पटेल,प्रियांशी कुशवाहा और खुशनुमा बानों ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत से स्वागत किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी मेजा सरिता सिंह, प्रबंधक अमित यादव,प्रधानाचार्य मंगला गुप्ता,समाजसेवी शेषमणि शुक्ला,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)अखिलेश तिवारी, सहायक विकास अधिकारी (समाज) सुशांतु पाण्डेय,बीडीसी राकेश तिवारी,सचिव राजेश तिवारी,प्रधान मो 0काज़ी,भाजपा मंडल मंत्री संजय तिवारी,महेश सोनी, प्रधान पंकज राव,आशुतोष मिश्र,राहुल मिश्र और मयंक शुक्ला आदि मौजूद रहे।