'चैन खो गया है.. कुछ तो हो गया है..' 'जानेमन.. बस एक बार..' गाने पर डांस करते एएनएम का विडियो वायरल
लखनऊ (राजेश सिंह)। लखनऊ के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक के कार्यालय में एक महिला द्वारा "जानेमन.. बस एक बार" गाने पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ है। उक्त वीडियो अधीक्षक डॉ अरुण चौधरी के कार्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स डॉ अरुण चौधरी हैं। डॉ अरुण चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनऊ में अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। सूत्रों के अनुसार मुजरा देखने के शौकीन डॉ अरुण चौधरी अक्सर वहां तैनात किसी भी स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम आदि को अपने कार्यालय में बुला कर रंगारंग कार्यक्रम करवाता है और अपने चेलों को बुलाकर उनके साथ मुजरे का आनंद लेते हैं। अधीक्षक के कार्यालय में आए दिन रंगारंग कार्यक्रम होता है और अधीक्षक मुजरे का आनंद लेता है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि वीडियो कहां का है और कब का है।