Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गांवों में नहीं थम रहा बिजली संकट

SV News

अब नौ तापीय प्रोजेक्ट से 3115 मेगावाट का उत्पादन हुआ ठप

लखनऊ (राजेश सिंह)। राज्य की नौ तापीय परियोजनाओं से 3115 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप होने से प्रदेशवासियों को अतिरिक्त बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है। विभिन्न कारणों से पिछले दिनों से आठ यूनिटों के न चलने के कारण 2615 मेगावाट का उत्पादन ठप था।
गुरुवार सुबह अनपारा तापीय परियोजना की यूनिट नंबर 4 भी तकनीकी कारण से बंद हो गई जिससे 500 मेगावाट का और उत्पादन रुक गया। ऐसे में मांग से कम बिजली की उपलब्धता होने से गांव से लेकर कस्बों और बुंदेलखंड के उपभोक्ताओं को अभी भी एक से दो घंटे अतिरिक्त बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है।
पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन का दावा है कि शुक्रवार को बारा और टाडा की 660-660 मेगावाट की एक-एक यूनिट से उत्पादन शुरू हो जाने पर बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार आएगा।
गुरुवार को बिजली की उपलब्धता 19,478 मेगावाट रही। शुक्रवार को 19,971, 14 को 20,056, 15 को 20,108, 16 को 20,190, 17 को 20,210 तथा 18 अक्टूबर को 20,220 मेगावाट तक बिजली की उपलब्धता पहुंचने के साथ ही सभी को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली मिलने लगेगी। त्योहारों के दौरान कस्बों और गांवों को भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad