मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के लालगंज थाने के लापरवाह हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने की है।
बता दें कि थाना लालगंज की पुलिस चौकी बेलन बरौंधा पर नियुक्त मुख्य आरक्षी-रामलाल राय के अवैधानिक कृत्यों जैस गो-तस्करी, गांजा बिक्री आदि में सहयोग प्रदान करने का तथ्य प्रकाश में आने, पुलिस चौकी पर सहकर्मियों आदि से अभद्र व्यवहार की शिकायत एवं इनके कृत्यों से आम जनमानस में पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आरोप में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन सिंह द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच आसन्न की गयी है ।