मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त ने मेजा कोतवाली में ध्वजारोहण किया। इस दौरान एसीपी ने पुलिस उच्चाधिकारियों का संदेश पढ़कर पुलिसकर्मियों को सुनाया।
बता दें कि 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी बल को ध्वज प्रदान किया था। तब से इस तारीख को पुलिस झंडा दिवस के रूप मेें मनाया जाता है। वहीं गुरुवार को मेजा कोतवाली में एसीपी विमल किशोर मिश्र ने पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सलामी दी। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों का संदेश पढ़कर सुनाया गया। मेजा कोतवाली परिसर में गुरुवार की सुबह झंडा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
पुलिस कर्मियों ने झंडे को सेल्यूट कर शपथ भी ग्रहण की। एसीपी ने झंडारोहण कर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी जेवनिया ब्रिजेश तिवारी, दरोगा संजय अवस्थी, दरोगा इंन्द्रजीत यादव, दरोगा वीरेन्द्र सिंह यादव, दरोगा संजय यादव, दरोगा वंशनारायण, दरोगा प्रभुनारायण यादव, दरोगा इश्तियाक अंसारी, दरोगा गौरव यादव, कांस्टेबल संजय तिवारी, कांस्टेबल संजय पाण्डेय सहित कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।