प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के नवाबगंज के मुबारकपुर नरहा गांव में मंगलवार की रात 32 वर्षीय अजीत पटेल को सुनील यादव सहित अन्य दोस्तों ने शराब-मुर्गा की पार्टी में बुलाया था। आरोप है कि नशे में किसी बात पर आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद अजीत को मालवाहक गाड़ी पिकअप से कुचल दिया गया। अजीत को टक्कर मारने के बाद कई बार गाड़ी से कुचला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों के आने तक में आरोपित सुनील सहित अन्य युवक गाड़ी लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने झगड़ा कर रहे युवकों को पिकअप से अजीत को कुचलते देखा था, जिसके बाद शोर मचाया गया। पत्नी चंद्रमा की शिकायत पर सुनील यादव, नीरज यादव और गोर यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस लिखा गया है। नवाबगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि फरार तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारी की है।