प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भानवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक्स पर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने झूठी एफआईआर और विवेचक की धमकी देने की शिकायत की है।
राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह करीब नौ बजे भानवी सिंह ने सीएम को ट्वीट कर कहा कि पहले झूठी एफआईआर दर्ज कर मुझे नोटिस भेजी गई। जब जवाब देने हजरतगंज कोतवाली पहुंची तो विवेचक ने धमकाया। गिरफ्तार करने की भी धमकी दी गई। मेरी शिकायतें ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं। मैं कब तक अन्याय सहूं। आखिर किसका इशारा किसका है, आप ही बताइए।
इसके साथ ही भानवी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर, डीसीपी हजरतगंज से भी शिकायत की है। उनका कहना है कि 14 नवंबर को विवेचक की ओर से पत्र भेजकर जवाब देने के लिए बुलाया गया था। उनके ट्वीट से सियासी गलियारों से लेकर कुंडा तक नई बहस छिड़ गई है।