मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
पं दीन दयाल उपाध्याय एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन विकास खंड मेजा के ग्राम पंचायत ममोली में सम्पन्न हुआ । मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र द्वारा गो-पूजन करके किया गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुनन्दन पाल द्वारा भी गो- पूजन किया गया। मेले में कुल 1478 गोवंशीय, महिषवंशीय, भेड और बकरियों का सामूहिक दवापान एवं बड़े पशुओं में बाँझपन चिकित्सा, गर्ष परिक्षण, शल्य चिकित्सा आदि पशुओं का इलाज किया गया। मेले में उपस्थित पशु पालकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.आरपी सिंह द्वारा पशुओं को ठंड से बचाव एव बीमारियों से बचाव तथा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मेले में पशुचिकित्साधिकारी मेजारोड डा. बैजनाथ प्रजापति द्वारा आगामी दिसम्बर से प्रस्तावित FMDCP टीकाकरण अभियान के बारे में लोगों को टीकाकरण करने हेतु प्रेरित किया गया।संचालन प्रधान अनिल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता रमण सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, श्याम बहादुर यादव, ओम प्रकाश मिश्रा, मनोज कुमार यादव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।