करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना के चंदौली गांव में जहरीले सांप के काटने से एक मासूम की मौत हो गई। खेत में जाते समय सांप ने डस लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में राजेश कुमार पटेल का छः वर्षीय बेटा अजय पटेल को खेत में जाते समय जहरीले सांप ने काट लिया। जानकारी पर घर के लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करछना ले गए। जहां रास्ते में मासूम की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर करछना थाने के दरोगा अजीत कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा।