पिछले साल की तुलना में दोगुना हुई खपत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। दीपावली के पर्व पर जमकर जाम छलका, महज दो दिन के अंदर शहर के लोग लगभग 16 करोड़ रुपये की शराब पी गए। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है। पिछले साल दो दिनों में लगभग आठ करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। वहीं, लूकरगंज, सुलेम सराय, धूमनगंज, सिविल लाइंस, तेलियरगंज और चौक सहित कई इलाकों में लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर भी जाम टकराए।
आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में दीपावली के दो दिनों में 2.66 लाख लीटर की शराब की खपत हुई थी। इसमें दो लाख लीटर देसी, 60 हजार लीटर अंग्रेजी और इसके अलावा बीयर शामिल है। वहीं, इस वर्ष कुल चार लाख लीटर शराब बिकी है। इसमें दो लाख लीटर देसी, दो लाख लीटर अंग्रेजी और बाकी बीयर शामिल है।
हालांकि, इस बार दो दिन के त्योहार में बीयर की बिक्री कमजोर रही। बदलते मौसम में वायरल फीवर के खतरे को देखते हुए कई लोगों ने बीयर से दूरी बनाना उचित समझा। वहीं, दूसरी तरफ अंग्रेजी शराब की खपत अच्छी रही। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह की मानें तो इस बार शराब का कारोबार पिछले वर्ष की अपेक्षा में बेहतर रहा।