Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: दावत में दोस्त को बुलाकर मार दी गोली, अवैध संबंध के शक में रची साजिश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले के पीपल गांव के एक युवक को दावत में बुलाने के बहाने अपने साथ बहरिया ले जाने के बाद गोली मार दी गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधी समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटनाक्रम में तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है। इन सभी के खिलाफ थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम बहरिया के तुलापुर के पास एक युवक सड़क पर आकर चीखने लगा। उसके सिर से खून बह रहा था। उसने लोगों से कहा कि उसे गोली मारी गई है। एंबुलेंस बुलाकर उसे एसआरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवक ने अपना नाम कुणाल भारतीय बताया। वह शहर में एयरपोर्ट इलाके के पीपल गांव का रहने वाला है। कुणाल ने बताया कि धूमनगंज में उमरपुर नीवां का रवि पासी उसका दोस्त है।
रवि 12 नवंबर दीपावली की शाम उसे दावत के बहाने राजरूपपुर के अभिषेक कुमार के साथ बहरिया में तुलापुर में धनंजय, अरविंद, समीर के पास ले आया। कुणाल के मुताबिक, वहां रवि ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसने मोबाइल मांगा तो सबने हमला कर दिया। रवि ने उस पर फायरिंग कर दी।
गोली कुणाल के सिर को छूते निकल गई। वह जान बचाकर भागा और सड़क पर जाकर चीखने लगा। भीड़ लगी तो उसे एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। बहरिया पुलिस ने अस्पताल जाकर कुणाल का बयान लिया। उसकी ओर से लिखित तहरीर लेकर रवि पासी, अभिषेक कुमार, बहरिया के धनंजय, अरविंद, समीर के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस लिखा गया।
पुलिस ने रवि पासी और अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।अवैध रिश्ते के शक में वारदात हुई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि रवि पासी ने एक महिला से अवैध रिश्ते के संदेह में दोस्त कुणाल भारतीय की हत्या की साजिश रची। उसे शक है कि वह कुछ महीने तक जेल में था तो कुणाल ने महिला से नजदीकी रिश्ता बना लिया।
बहरिया थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद पटेल के मुताबिक, रवि ने जेल में बंद बहरिया के हिस्ट्रीशीटर सुधीर से दोस्ती कर ली थी। सुधीर अभी जेल में बंद है। रवि ने सुधीर के जरिए उसके भाइयों अरविंद और धनंजय से बातकर कुणाल की हत्या की साजिश में सहायता ली हालांकि वह अपने इरादे में सफल नहीं हो सका। पुलिस ने रवि और अरविंद को जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad