प्रयागराज (राजेश सिंह)। राजस्थान से अपने घर जौनपुर लौट रहे एक यात्री की सड़क के किनारे मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।
झूंसी पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी मां काली मंदिर के निकट सड़क के पास रेलिंग के पास अज्ञात व्यक्ति का शव है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तो शरीर पर कोई जाहिर चोट के निशान नहीं मिले। मृतक के परिजन भी सूचना पाकर पहुंच गए। बताया गया कि सुरजू पटेल (48) पुत्र मूलचंद पटेल निवासी ग्राम रसूलहा नेवाडिया जौनपुर का रहने वाला था। वह राजस्थान में काम करता था। तबियत काफी समय से खराब चल रही थी। वह राजस्थान से गांव वापस लौट रहे थे। रात मे अचानक स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर झूंसी के लोटस हास्पिटल के पास उतर गए ते। रात में उनकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।