पुलिस कमिश्नर ने उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने एसीपी करछना को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि सोमवार को पुलिस आयुक्त रमित शर्मा द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त करछना अजीत सिंह चौहान को सराहनीय सेवा हेतु महामहिम राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अंलकृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
उल्लेखनीय है कि अजीत सिंह चौहान द्वारा वर्ष 1997-98 में उपनिरीक्षक के तौर पर पुलिस सेवा प्रारम्भ की गई। वर्ष 2005 में इनकी पदोन्नति निरीक्षक के पद पर तथा वर्ष 2015 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई। वर्तमान में अजीत सिंह चौहान सहायक पुलिस आयुक्त करछना हैं।