मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में करीब ढाई माह पहले कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी है। इस बीच पुलिस ने बिहार के एक गैंग के बारे में छानबीन की है। इस मामले में एसटीएफ कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। पुलिस को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी की तलाश है। उसे पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं। उसके पकड़े जाने के बाद कैश वैन लूट कांड का खुलासा हो सकता है।
बीते 12 सितंबर को नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र बदली कटरा स्थित एक्सिस बैंक के सामने दो बाइक सवार चार बदमाश दिन दहाड़े कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या करने के बाद 35 लाख रुपये से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद दो बाइक से नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाके से फरार होकर पुलिस को बड़ी चुनौती पेश की। इस मामले में एडीजी से लेकर एसटीएफ तक ने जिले में डेरा डालकर छानबीन की। पुलिस टीम ने बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, मुंबई, कश्मीर, नेपाल आदि स्थानों पर छानबीन की। एक माह से अधिक समय तक छानबीन में कुछ नहीं मिलने पर जांच टीमों की संख्या कम कर दी गई, परंतु एसटीएफ और जिले के क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में अभी मामले की छानबीन में जुटी है। छानबीन के दौरान पुलिस को बिहार के एक गैंग पता चला है। एसटीएफ गैंग के कुछ गुर्गों को उठाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि लूट की घटना में शामिल चार बदमाशों में से तीन आरोपियों को एसटीएफ ने दबोच लिया है। मुख्य आरोपी जिसने गोली मारी, उसी की तलाश में टीमें लगी हैं। अगर वह पकड़ा गया तो पुलिस घटना का खुलासा करेगी। लूट की घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था, परंतु छानबीन में पता चला है कि दो अन्य लोग भी शामिल थे। जो लुटेरों को भागते समय पुलिस का लोकेशन बता रहे थे। उनकी भी तलाश की जा रही है। एएसपी सिटी नितेश सिंह का कहना है कि कैश वैन लूट के मामले में टीमें छानबीन कर रही हैं। जल्द खुलासे के लिए टीमें प्रयासरत हैं।