प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बेली अस्पताल के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीच सड़क एक बस आग का गोला बन गई। आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में पंहुची अग्निशमन टीम ने घंटों मशक्कत कर आग को बुझाया। आग लगने से सवारियां सकुशल बाहर निकल गई और फायरकर्मियों ने बस में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को करीब समय पांच बजे शहर के बेली अस्पताल के सामने एसी बस में आग लगने की सूचना के आधार पर दो फायर टेंडर द्वारा एक घंटे में मशक्कत कर आग को पुर्ण रूप से बुझा दिया गया। बस में आग लगने से हड़कंप मचा रहा। बस में बैटरी शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।