मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना कोतवाली देहात मय पुलिस व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत बरकछा से एक कार में सवार दो नफर अभियुक्तों साकिर त्यागी पुत्र मुनफेर निवासी मुस्तफाबाद लोनी देहात थाना लोनी जनपद गाजियाबाद व शशि भूषण भाष्कर जयसवाल पुत्र जीत नरायन जयसवाल निवासी ग्राम तौलकपुर थाना रामपुर खारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से स्कोडा सुपर बी कार में रखे आठ बण्डल में कुल 62 किलो चार सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार जेल भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कोडा सुपर बी कार को 207 एम.वी. एक्ट में भी सीज किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर गाजियाबाद व अन्य आसपास के जनपदों में लाकर भण्डारण कर आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह बेचा करते हैं।