नौ साल पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत तेंदुआवन गांव में सोमवार सुबह एक विवाहिता का शव फंदे में लटकता मिला। विवाहिता ने आत्महत्या क्यों की है अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पाकर पुलिस और उसके मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। मायके वालों की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। तेंदुआवन गांव निवासी अभयराज की पत्नी अमरप्रिय (30) का शव सोमवार को कमरे में लटकता मिला। साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी। घटना से परिवारीजन सन्न रह गए। विवाहिता की शादी करीब नौ वर्ष पहले हुई थी। घटना का कारण परिजन नहीं बता पा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।