प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के इंस्पेक्टर मांडा निलंबित कर दिए गए। कई मामलों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर इंस्पेक्टर वैभव सिंह को मांडा थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है।
बता दें कि रविवार की देर रात पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से महिला संबंधी अपराध में विधिक कार्रवाई करने में बरती गई शिथिलता के संबंध में इंस्पेक्टर मांडा संजय संधू को निलंबित कर दिया। इंस्पेक्टर मांडा के निलंबित होते ही थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर इंस्पेक्टर वैभव सिंह को प्रभारी निरीक्षक मांडा की कमान सौंपी है।