प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के जार्जटाउन इलाके में स्थित टेंट हाउस गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पाकर पहुंची फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे अफरातफरी का माहौल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार अहमद रूमानी पुत्र एमएस रूमानी का सीवाई चिंतामणि रोड पर टेंट गोदाम है। इसमें पुराने टेंट के सामान रखे हुए थे। शनिवार को दोपहर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे यहां काम कर रहे लोगों में खलबली मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
पानी खत्म होने के बाद दूसरी गाड़ी मंगाई गई। चार दमकल ने आग पर किसी तरह काबू पाया। जिसमें एक घंटे से अधिक समय लग गया। आग में टेंट हाउस में रखे सामान जलकर राख हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को करीब दो बजे सूचना मिली कि नोमानी गार्डेन टेंट हाउस सी वाई चिंतामणि रोड के गोदाम में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर सर्विस टीम व पुलिस टीम पहुंचकर दो घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया।