प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रधानमंत्री के आह्वान पर मोती लाल नेहरू पीजी कॉलेज कौंधियारा में इलाहाबाद की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी द्वारा सांसद खेल स्पर्धा के प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियो के पास जाकर सभी का परिचय लेकर उत्साहवर्धन किया।
इलाहाबाद की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं के रुचि बढ़ाना उन्हें और अधिक प्रतिभा वान बनाना है।इससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा।खेलों से बच्चों का पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हर क्षेत्र के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा खेल का मैदान ही सीखता है।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग कबड्डी में श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर अकोढा, खो-खो में मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज कौंधियारा, बालक वर्ग कबड्डी में बारिबजहिया, वॉलीबॉल में बड़गोहना क्लब विजेता रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष प्रमुख संघ इंद्रनाथ मिश्रा उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन कृष्णानंद शुक्ल ने किया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ओ पी सिंह,प्राचार्य डॉ मणि शंकर द्विवेदी,शिव प्रसाद केसरवानी,अनुज पांडेय,अमित पांडेय,दुर्गेश मिश्र,प्रदीप दुबे,राजेन्द्र पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।