मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा के ढिलिया गांव निवासी राजेश कुमार सिंह यादव को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव की कमान सौंपी गई है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर उक्त जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा का प्रभारी भी नियुक्त किया है। इसके पहले भी वह समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव की कमान संभाल चुके हैं। राजेश यादव ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे पर जिम्मेदारी सौंपी है वह समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं उनके मनोनयन पर क्षेत्रीय सपाइयों में खुशी की लहर है। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी है।