मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। विकास खंड उरुवा अंतर्गत ग्राम सभा सोरांव-पांती निवासी पंडित श्रीकांत उर्फ लल्लन द्विवेदी सहधर्मिणी श्रीमती विमला द्विवेदी के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया यानि 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार को कलश पूजन से शुभारंभ होगा। उक्त जानकारी जितेन्द्र द्विवेदी ने देते हुए बताया कि मंगलवार 21नवंबर 2023 को कथा का समापन होगा, और बुधवार 22 नवंबर 2023 को महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन होगा।