Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सहकार से समृद्धि विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भ‌इयां ग्राम में सहकार से समृद्धि विषय पर संवाद आयोजित किया गया इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक शाखा -मेजा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों को वित्तीय प्रबंधन एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित सामुदायिक प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति ( बी-पैक्स)लैम्प्स लिमिटेड का उद्देश्य अब केवल उर्वरक तक ही सीमित नहीं है। बल्कि वह ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मदद करने में सहायक केंद्र के रूप में परिभाषित होगी। इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक -जाहिद फसीही ने बताया कि समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कोआपरेटिव बैंक एवं सहकारी समितियों को डिजिटल किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि न्याय पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, सहित किसान क्रेडिट कार्ड, एवं लघु उद्योग हेतु ऋण भी उपलब्ध करवाया जायेगा जिसका ब्याज दर मात्र 3प्रतिशत होगा। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित साधन सहकारी समिति पथरा के अध्यक्ष जगनायक मिश्र ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर जितने भी ग्रामीण कृषक हैं सभी को समिति का सदस्य बनना चाहिए। ग्रामीण महिलाओं को सरल शब्दों में संबोधित करते हुए नाबार्ड से अधिकृत सदस्य शशिबाला श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए क‌ई प्रकार की योजनाएं बनाई गई हैं।जो भी महिला उद्यमी किसी भी तरह का उद्योग लगाना चाहती हैं साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) में सदस्य बनकर लाभ ले सकती हैं। कार्यक्रम स्थल पर विमला देवी, संगीता देवी, अंजना, विटोला, तौलन प्रसाद दूबे, संदीप कुमार दूबे, अजीत कुमार, सुग्गन, रामसजीवन, सुरेश कुमार, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion