Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने निकाली स्वच्छता व जनजागरण रैली

 

SV NewS

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान तृतीय के तहत चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनूकापुरा द्वारा नागरिकों की जागरूकता हेतु रैली निकालकर जनजागरण किया गया।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता ही सेवा अभियान तृतीय की शत - प्रतिशत सफलता हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश पर चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनूकापुरा , उरूवा, मेजा, प्रयागराज के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा हाथों में तख्तियां एवं स्वच्छता अभियान संबंधित बैनर लिए स्कूल से उरूवा चौराहे तक स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए जनजागरण किया गया । नन्हे- मुन्ने बच्चों, शिक्षकों एवम् प्रबंधन से जुड़े लोगों ने ने सड़क पर झाड़ू लगाकर , कूड़े उठाकर चौराहे पर पसरी गंदगी को साफ़ कराकर लोगों को सफ़ाई के लिए प्रेरित किया । नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा सड़क पर पसरे कूड़े-कचड़े हटाते देखकर स्थानीय लोगों एवम् दुकानदारों ने स्वच्छता अपनाने का भरोसा दिलाया । स्कूली बच्चों ने इस अभियान के तहत गांधीजी एवं भारत माता का बख़ूबी किरदार भी निभाया जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। स्कूली बच्चों द्वारा हम सबका हो एक ही नारा साफ़ सुथरा हो देश हमारा । अब नहीं होगा बिमारियों का वार , उठाइये स्वच्छता का हथियार। स्वच्छता ही सेवा है , गंदगी जानलेवा है । आदि स्लोगन लिखी तख़्तियाँ एवम् बैनर हाँथो में लिए पूरे जोश में नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

रैली वापस स्कूल पहुँचने पर सभी बच्चों , शिक्षकों एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया।स्कूल द्वारा निकाली गई इस रैली का नेतृत्व स्कूल के प्रशासक सुधाश्रु मिश्र, प्रधानाचार्य एंटोनियो कुमार , कोआर्डिनेटर मंगला प्रसाद वरिष्ठ शिक्षक डी एन तिवारी, निधि पांडेय , जितेंद्र त्रिपाठी, ज्योति टंडन , बन्दना मिश्रा , शैलेंद्र तिवारी आदि लोगों ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad