मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को चुनार थाना क्षेत्र में पटिया लदा ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल युवक को फौरन अस्पताल भिजवाया और दोनों मृत युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत बकरिया कुण्ड दुर्गा जी मंदिर मोड़ के पास राजगढ़ से चुनार की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार अजय (18) पुत्र जयमंगल बैगा निवासी रुदौली थाना चुनार, विनय कुमार (18) पुत्र विनोद निवासी खैरपुर थाना करमा सोनभद्र की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया और मृतक उपरोक्त दोनों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।