प्रयागराज (राजेश सिंह)। घर में काम करने वाले नौकर पर विवाहिता का दिल आ गया। दोनों घर में रखे जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। प्रेमी के परिजनों ने विवाहिता के पति की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रेमी सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला कंजिया कलां निवासी एक व्यक्ति एक घर में काफी दिनों से काम करता था। बताते हैं कि घर के नौकर पर मालिक की पत्नी का दिल आ गया। घर का नगदी और सोने की अंगूठी, हार,पासबुक, कागजात आदि दोनों चोरी करके 16 नवंबर को भाग गए। जब पति नौकर के घर पता लगाने जा रहा था तो उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी गई। पति ने मऊआइमा थाने में नौकर शंकर, अपनी पत्नी तमन्ना, रामनरेश, सुधीर, संतोष और अन्य अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।