देर शाम करीब आठ बजे हुआ हादसा, साइकिल से घर के करीब पंहुचा था युवक
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गेदुराही गांव में पहाड़ी बस्ती पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घर के पास हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब आठ बजे मेजा थाना क्षेत्र के गेदुराही गांव में पहाड़ी बस्ती पर दिव्यांग विद्यालय के पास गेदुराही गांव निवासी रंगलाल यादव (35) पुत्र रामश्रृंगार यादव साइकिल से घर जा रहा था कि जैसे ही वह घर के एकदम करीब पंहुचा ही था कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घर के पास दुर्घटना होने से तत्काल परिजन घटनास्थल पंहुचे और रोने बिलखने लगे। सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई। सूचना पर मेजा थाने के उपनिरीक्षक प्रभुनारायण यादव पुलिसकर्मियों के साथ पंहुचे और लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुट गए। युवक की मौत से उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।