मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
प्रदेश की योगी सरकार की मंशानुरूप संस्कृति विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व- "हमारी संस्कृति, हमारी पहचान" के अन्तर्गत तहसील स्तरीय ' संस्कृति उत्सव-2023' मेजा स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित हुई,जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को मंच के माध्यम से दिखाया।प्रतियोगिता में एकल गीत,समूह नृत्य और लोकगीत के कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया,जिसमें लोकगीत में क्रमश: शिवराज,मुशरफ अली और रामसखा एकल गीत में क्रमश: राव श्रीवास्तव,पवन और रमन कुशवाहा तथा समूह नृत्य में यशी शुक्ला ने प्रथम और रमन कुशवाहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि बीडीओ मेजा सरिता सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में प्रचलित लोकगीत,लोक नृत्य,लोकनाट्य के लोक कलाकारों को प्रोत्साहन करना है। निर्णायक की भूमिका में विमल श्रीवास्तव,अनामिका पांडेय, चंदन सिंह, अजीत कुमार और अनूप कुमार रहे।
अध्यक्षता ब्रह्मपति शुक्ल और सफल संचालन राजेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, बीईओ मेजा कैलाश सिंह, एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी,शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख जंगीलाल गुप्ता,समाजसेवी लालजी मिश्र और मयंक शुक्ला आदि मौजूद रहे।